About Us
अनेक चमत्कारों से युक्त सिद्ध स्थान व श्रधालुओं का केंद्र श्री बड़वाले महादेव मंदिर (श्री बटेश्वर शिव मंदिर ) भोपाल के कायस्थ्पुरा में स्थित है | इस मंदिर
का इतिहास लगभग २०० बर्ष से भी अधिक पुराना है | इस मंदिर में स्थित शिवलिंग स्वम्भू है जो की वट वृक्ष में विराजमान है | इस वट वृक्ष में जटायें नहीं है
इसलिए इसे नरबड़ भी कहा जाता है, एवं शिवलिंग को बटेश्वर महादेव कहते है |